सेंसेक्स 530 अंक की बढ़त के साथ 40889 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, निफ्टी में 159 प्वाइंट की तेजी

शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 529.82 अंक की बढ़त के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ। यह अब तक सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर है। इंट्रा-डे में भी 40,931.71 तक पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया। इस तेजी से निवेशकों को 1.81 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप 1,81,930.89 करोड़ रुपए बढ़कर 1,54,55,740.67 करोड़ पहुंच गया। निफ्टी की क्लोजिंग 159.35 प्वाइंट ऊपर 12,073.75 पर हुई। कारोबार के दौरान 12,084.50 तक पहुंचा था। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से टेलीकॉम, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई।


सेंसेक्स के 30 में से 28 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.09% तेजी आई। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स 1.63% नुकसान में रहा।