कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम सराहनीय, अब स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत- डॉ रमेश दुबे*

 *

*कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से तैयारी की जाए।*

भिण्ड, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसमें सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद श्रीमती सन्ध्या राय, विधायकगण, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समाजसेवी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मीटिंग के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा उठाये गए सराहनीय कदम एवं उनके अनुपालन के लिए जिला प्रशासन साधुवाद का पात्र है, इतने अल्प समय में उक्त भीषण दौर अब जिले में समाप्ति की ओर है। डॉ दुबे ने कहा कि अब प्रशासन को वेक्सिनेशन अभियान को गति देने के लिए प्रोफार्मा तैयार करना चाहिए, साथ ही ऑक्सीजन प्लांट एवं सीटी स्कैन को जल्द से जल्द जिला अस्पताल में लगवाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए, तीसरी लहर के लिए हमें अभी से तैयारी करने की जरूरत है अन्यथा कोरोना की तीसरी लहर की विकरालता बेहद भयावह हो जाएगी।

डॉ दुबे ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी का ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं पर था जिसकी वजह से स्वच्छता के क्षेत्र में हम बहुत पिछड़ गए हैं, हर जगह मच्छरों का भयानक प्रकोप है,ऐसे में कोरोना के साथ मलेरिया और डेंगू से ग्रसित मरीज आने लगे तो बीमारी के प्रकार में अंतर करना मुश्किल हो जाएगा और मरीजों तथा स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ जायेगी,ऐसे में नगरीय निकाय भिण्ड, अकोड़ा एवं फूफ में स्वच्छता के लिए व्यापक तौर पर अभियान चलाने की आवश्यकता है, हर जगह जलभराव, गंदगी के ढेर देखने मे आ रहे हैं,जिनका प्रतिकूल प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए।

डॉ दुबे ने कहा कि अब जिला अस्पताल की ओपीडी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू कर देनी चाहिए ताकि सामान्य मरीजों को भी इलाज मुहैया हो सके लेकिन सामूहिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहना चाहिए नहीं तो संक्रमण पर रोक लगा पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।