प्रदेश सरकार मंदिरों व मठों की भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाएं :संत समाज

 अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश महामंत्री गौरव दास जी महाराज ने बताया कि बैठक में सभी संत इस बात से सहमत हैं कि प्रदेश सरकार मंदिरों व मठों की  भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाएं बैठक में संत समाज ने यह प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रदेश के मठ मंदिरों की जमीन पर फसल पैदा कर रहे महंत संतो व पुजारियों को किसान का दर्जा दिया जाए प्रदेश में जो मंदिर 20 वर्षों से सरकारी जमीन पर बने हैं उन जमीनों का अतिक्रमण मालिकाना हक पुजारियों को दिया जाए तथा इन जमीनों का सीमांकन किया जाए मंदिरों व मठो की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए  मंदिर मठ के पुजारियों एवं संतो को प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री की सम्मान निधि के दायरे में लाया जाए प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का मुआवजा मठ व मंदिर के पुजारियों को प्राप्त हो मंदिरों के संरक्षण के लिए शिवराज सरकार कार्य करें इस बैठक में संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज ने अध्यक्षता की चंबल संभाग अध्यक्ष श्री केदार  गिरी जी, अध्यक्ष श्री रामसेवकदास जी बड़ी साला, महंत हनुमान दास जी श्री देव प्रकाश जी बरुआ महाराज बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे