मुख्यमंत्री को सभी वर्गों की चिंताःहीरा सिंह



सुरखी में खाद्यान्न सामग्री वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

सागर, दिनांक 04 फरवरी 2021। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर वर्ग की चिंता है। आज आम गरीब आदमी, किसान, महिला वर्ग व स्कूलों-काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं राहत महसूस करते हैं, तो यह मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है यह बात मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने सुरखी में आयोजित खाद्यान्न सामग्री वितरण कार्यक्रम में कही। इस दौरान उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री तेल,दाल का छात्र-छात्राओं को वितरण भी किया। ग्रामीणों द्वारा श्री राजपूत का स्वागत अभिनंदन किया गया। खाद्यान्न सामग्री वितरण कार्यक्रम के पश्चात् श्री राजपूत सुरखी में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। थाना प्रभारी आनंद राज द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क कोचिंग की उनहोंने सराहना की एवं 11 फरवरी को गजरथ महोत्सव में माकूल व्यवस्थाओं कराने के निर्देश दिये।  

  इस दौरान डीपीसी संतोष तिवारी, पप्पू फुसकेले, शैलेंद्र गंभीरिया, अरूण गौतम, नर्वदा सिंह, महाराज सिंह सरपंच, सरवन सिंह, सत्यनारायण तिवारी, गनेश गर्ग, ब्रजमोहन गौतम, रामभरोसे गौतम, कमलेश पांडेय, ब्रजेश गौतम, महताब सिंह, मेहरबान सिंह, शिवकांत राजौरिया, दिनेश मिश्रा, विजय सिंह बरकोटी, राकेश राजपूत, पवन दुबे, सुबोध दुबे, संजय पांडेय, मनोज पांडेय, राकेश दुबे, हेमंत राजौरिया, शिवकांत गर्ग, गोविंद ठाकुर, अवधेश लोधी, रमेश सेन, राजू करोलिया, लखन घोषी सहित युवा भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।