यातायात विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी को

 **


*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यातायात जन जागरूकता के तहत् 24 जनवरी को सुबह 12 बजे से  आन लाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा यातायात विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा  इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की इसमें प्रतियोगियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर रहेगा इस आयोजन को दो आयु वर्ग रहेंगे वर्ग ए में 10 साल से 18 साल एवम् वर्ग बी में 18 साल से ऊपर वाले बच्चे भाग ले सकते हैं इस आयोजन भाग लेने वाले बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन 9302093300 ,8889219871,9926455881पर करवा सकते हैं आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क रखा गया है इस आयोजन में बच्चों को वाट्स अप पर ही स्लोगन भेजने है  इस आयोजन में दोनों वर्गों के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जायेंगे*