ग्वालियर। ग्वालियर सिरोल हाईवे में प्रवासी मजदूरों की सेवा के आगे आए समाजसेवी बोले सारी जिम्मेदारी सरकार की नहीं बल्कि मनुष्य होने के नाते हमारे भी कर्तव्य है जहां मजदूरों को नंगे पैर चप्पल और मास्क वहां खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई लिए गत दिनो एक मुलाक़ात के दौरान प्रवीण पाण्डेय ओर जाने माने RTI एक्टिविस्ट एवं व्यापम व्हिसब्लोअर आशीष चतुर्वेदी के बीच प्रवासियों को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई उनके नंगे पैर भूखे कई दिनो तक पैदल चलने की ख़बरों ने दोनो दिल को दुखी कर दिया ओर इन्हें लगा कि सारी ज़िम्मेदारियाँ सिर्फ़ सरकार की नहीं हो सकती ,, इंसान होने के नाते कुछ कर्तव्य हमारे भी हैं ओर तय किया कि सेवा के क्रम में आज प्रवासियों की सेवा की जाए ओर फिर इस विचार को कुछ मित्र व वरिष्ठ साथियों का भी सहयोग व मर्गदर्शन मिला ओर आज पूरी टीम पहुँच गइ सिरोल हाईवे विरासत ढाबा पर जहाँ नंगे पैर अपने घरों को लौट रहे प्रवासी यात्रियों से मिलकर उनकी समस्याए जानी ओर उन्हें मनोबल बनाए रखने की सलाह भी दी साथ ही संयम के साथ सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे वाहनो से ही यात्रा करने का भी आग्रह किया
इस बीच जो प्रवासी यात्री नंगे पैर यात्रा करते मिले उन्हें चप्पल वितरित की गइ ताकि उन्हें गर्मी में तपती धरती पर नंगे पैर एक क़दम भी ना चलना पड़े ...! तमाम प्रवासी यात्रियों को मास्क़ के साथ। खाद्य सामग्री भी वितरित की गई आशीष चतुर्वेदी व प्रवीण पाण्डेय के साथ उनकी टीम द्वारा किए गए इस सेवा कार्य पर प्रवासी यात्रियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की ओर टीम के सभी सदस्यों को आशीष वचन कहे इस मौक़े पर टीम के वरिष्ठ सदस्य श्री दीपक पाणडेय जी प्रध्यापक ने कहा कि एक अंजाने संक्रमण के ख़तरे के बीच पूरी टीम द्रण इक्षाशक्ती ओर पूर्ण निष्ठा से लगातार मानव सेवा का कार्य कर रही है जिसे यथासम्भव भविष्य में भी जारी रखने का प्रयास रहेगा ...इस दौरान टीम के सभी वरिष्ठ जन, श्री ओ.पी. चतुर्वेदी, श्री गोविंद कटारे, श्री अन्वेष राठौर, श्री सचिन भरत एवं पुलिस विभाग की ओर से सिरोल थाना उप निरीक्षक श्री प्रजापति जी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ईश्वर कृपा रही तो यह है सहयोग कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।
प्रवासी यात्रियों की सेवा के लिए आगे आए समाजिक कार्यकर्ता ....