श्री राम राजेश्वरी सेवा संस्थान समिति द्वारा संचालित ऑल वर्ल्ड सुपर स्टार संजय दत्त फैंस क्लब के द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन कार्यक्रम मैं अभी तक शिक्षक वकील डॉक्टर विद्विद्यार्थी गण विभिन्न गाकर अभिनय कर कहां कोरोना काल में शंख बजाने से मिलेगा लाभ शंख विक्रम के साथ ऑनलाइन जुड़े मुंबई दिल्ली गवालियर के सिंगर निर्देशक और कलाकार कला के क्षेत्र से जुड़े लोग योगाचार्य मीडिया कर्मी राजनेता आदि लगभग सभी क्षेत्रों के लोग शंख के इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं आज भी कार्यक्रम को होस्ट कर रहे शंख विक्रम के साथ फिल्म जगत की अनेक सेलिब्रिटी जिसमें एक्टर और सिंगर मुंबई दिल्ली ग्वालियर से ऑनलाइन जुड़े कहां की कोरोना का मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है और अच्छी बात यह है कि हमारे देश के अधिकांश लोग की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी है इसका कारण यह है कि हमारे देश के अधिकांश लोग शारीरिक मेहनत अधिक करते हैं अधिकांश लोग पोस्टिक खाना भी खाते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकांश लोग किसी ना किसी रूप में योग करते हैं मेडिटेशन करते हैं ध्यान करते हैं यदि हम अपनी श्वास प्रक्रिया को मजबूत करें तो कोरोना होने का खतरा कम हो सकता है इसके लिए योग के साथ साथ शंख बजाना भी फायदेमंद है इस काल में सभी योग करें और शंख बजाएं मेडिटेशन करें ध्यान करें शंख बजाएं कार्यक्रम में चर्चा के दौरान शंख विक्रम ने इन सभी को शंख की विशेषताओं से अवगत कराते हुए शंख के माध्यम से कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया जितेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं शंख वादन कर इस मुहिम में साथ देंगे और प्रोडक्शन में भी शंख की महानता का बखान करेंगे निर्देशक लेखक आकाश दीक्षित ने कहा कि शंख का वर्णन जितना किया जाए कम है शंख वादन हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है लेकिन समय की गर्त में हमने शंख को भुला दिया है उन्होंने शंख विक्रम के इस अभियान में अपना साथ देने का आश्वासन भी दिया कई टीवी धारावाहिक में काम कर चुके अभिनेता धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि शंख के बारे में ज्यादा विस्तारित रूप से अभी तक नहीं जानते थे लेकिन अपने संस्कार और परंपराओं को निर्भय करते हुए समय-समय पर शंख वादन जरूर करते हैं शंख की विशेषताएं बताने के लिए शंख विक्रम का आभार माना निर्देशक संजय बंसल ने कहा कि शंख ना सिर्फ हमारी श्वास प्रक्रिया को दुरस्त करता है बल्कि शंख से हमारे फेफड़े भी मजबूत होते हैं और हम दिन भर के लिए चार्ज हो जाते हैं शंख हमें जीवन प्रदान करता है रंगकर्मी अरुण कांटे ने बताया मैंने भी कई बार शंख वादन किया है लेकिन इसकी इतनी गहरी विशेषताओं से मैं अभी तक अनभिज्ञ था लेकिन मैं प्रयास करूंगा कि प्रतिदिन शंखनाद करूं ग्वालियर की गायिका अंकिता और अंजना कुशवाह और रुद्र शर्मा उमेश आर्य ने गाना गाया और क्लब के कार्यक्रम को अनोखा और कोरोना से बचने का सार्थक प्रयास बताया म्यूजिक डायरेक्टर के हर्ष ने बताया कि गायन के लिए मुझे प्रतिदिन नित्य नियम से रियाज के साथ ही अपने खान-पान का ध्यान रखना होता है साथ ही बकौल के लिए अनेक योगा भी मैं करता हूं लेकिन अब मैं शंख वादन के फायदे से परिचित हुआ हूं शंख वादन से गले के सभी अवयव मजबूत होते हैं और इससे आवाज में भी मधुरता आती है मैं प्रयास करूंगा कि दिनभर में कम से कम एक बार में शंखनाद करूं कार्यक्रम के अंत में शंख विक्रम ने मधुर शंख वादन किया और कार्यक्रम से जुड़ने पर क्लब के अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया
ग्वालियर गौरव शंख विक्रम ने ऑनलाइन शंख की विशेषताएं के बारे में बताया सिंगर और कलाकारों को