कोरोना वायरस के प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने 15 जिलों के संक्रमित क्षेत्रों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैंं। इसमें मंडल के आगरा और फीरोजाबाद जिले भी शामिल हैं। आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 और फीरोजाबाद में अब तक 9 हो चुकी है। दोनों जिलों को संवेदनशील मानते हुए इनके संक्रमित क्षेत्रों को सील किया गया है। इसमें काबिलेगौर बात ये है कि आगरा में कोरोना संक्रमण से बुधवार को पहली मौत भी हो चुकी है। 14 अप्रैल को देशभर में लागू लॉकडाउन के फैसले के बाद जिलों के सील होने की समय सीमा तय होगी। इस दौरान प्रतिदिन सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सील की समीक्षा भी की जाएगी।
बुधवार रात 12 बजे के बाद से आगरा और फीरोजाबाद के कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। सिर्फ पास धारक ही आ जा सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। आगरा में अब तक कुल 65 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें एक की मौत हो गई है। आठ स्वस्थ हो चुके हैं और बाकि का इलाज चल रहा है। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 22 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट माना जा रहा है। इन क्षेत्रों को रेड जोन की श्रेणी में रखकर यहां आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। उधर फीरोजाबाद में शीशग्रान मंस्जिद, मोती मस्जिद और सलमान फारुकी मस्जिद क्षेत्र सील किय गए हैं।