प्राचार्यों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया


 
 कोरोना वायरस से बचने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री सुधीर जैसानी के द्वारा आज शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल के सभागार में नगर के शासकीय स्कूलों के संकुल प्राचार्यों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। 
 प्रशिक्षण में सभी प्राचार्यों से कहा गया कि शालाओं में असेम्बली नहीं हो तथा किसी प्रकार के ग्रीष्मकालीन खेल शिविर न लगाये जायें। सभी स्कूलों में बच्चों के हाथ धोने के लिए स्कूल परिसर के अंदर कई स्थलों पर नल लगाये जाएं । प्राचार्यों से कहा गया कि वे सभी स्कूलों में पहुँचकर शिक्षकों को प्रशिक्षित करें, जिससे वे छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के बारे में बतायें । यह भी निर्देश दिये गये कि किसी भी बच्चें को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द होने पर तत्काल उनके पालकों के साथ घर भेजा जाये और यथा संभव बच्चों को बार-बार हाथ धोने, खांसी एवं छींक आने की स्थिति में रूमाल का उपयोग करने तथा मुंह, नाक, आँख पर बार-बार हाथ न लगाने की सीख देने के निर्देश दिये गये।   
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने पर उससे बचाव एवं उसके उपाय के संबंध में जानकारी भी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल के संकुल प्राचार्यों से सीधे बात कर बताया कि नोबल कोरोना वायरस से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोगो को सतर्क करे और सर्दी खासी बुखार के मरीजों को अलग रखे तुरन्त अस्पताल में ले जाये वहां पर भी उन मरीजो को अलग रखने और इलाज की व्यवस्था की है। कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति मध्यप्रदेश में  नही मिला है किन्तु उसके प्रोटोकॉल का पालन करे और आवश्यकता पड़ने पर उसका कठोरता से पालन किया जाए। इस विशेष प्रशिक्षण के आयोजन में इन सभी जानकारियों को सबसे साझा किया गया।