जिले के हॉस्टल और स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दे


समयावधि पत्र समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री पिथोडे ने निर्देश दिए


     कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने कार्यालय प्रमुखों को जनहित से संबंधित सभी शिकायतों  का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आने वाले आवेदनों की निराकरण रिपोर्ट भी अद्यतन कराएं ।  कलेक्टर ने समयावधि बैठक में सभी एसडीएम को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के हॉस्टल की जाँच करने के निर्देश दिये। 
    जनअधिकार, सी.एम.हेल्पलाईन और जन शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए । खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन कार्ड का  सत्यापन कार्य में तेजी लाए। 
    बैठक में नगर निगम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत ऐसी कॉलोनी जो अविकसित है उनकी जमीन का कुछ भाग नियम अनुसार विक्रय कर कॉलोनी को विकसित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलो का निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया जाये और परीक्षाओं का संचालन निर्विघ्न रूप से कराएं ।
   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।