जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा विकासखंड फंदा के शासकीय चन्द्रशेखर आजाद माध्यमिक शाला टी.टी.नगर में आज दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा मूल्यांकन शिविर सम्पन्न हुआ । शिविर में एलिम्को संस्थान जबलपुर से आए डॉक्टर्स गीताजंलि, आशीष पांडे और कुसुम देवी, जय प्रकाश चिकित्सा भोपाल से डा. अजय दांभले, निशा मिश्रा, अशोका वंठिया आदि के द्वारा कृत्रिम अंगों और आवश्यक उपकरणों के लिए दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया ।
शिविर में 600 दिव्यांग छात्रों का पंजीयन किया गया जिनमें से 150 नए छात्रों को विकलांगता प्रमाण पत्र और रेल्वे रियायत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । शिविर में 200 बच्चों को कृत्रिम अंग और उपकरण के वितरण हेतु चिन्हित किया गया । शिविर में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों का परीक्षण किया गया । इस प्रकार का परीक्षण शिविर 25 फरवरी को विकासखंड बैरसिया में भी आयोजित होगा ।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े द्वारा शिविर के लिए समिति का गठन किया गया था । शिविर में जिला शिक्षा केन्द्र भोपाल के जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रभाकर श्रीवास्तव, सभी बीआरसी, बीएसी सहित जनशिक्षक उपस्थित थे ।