उमंग के साथ नई ऊचाईयों को छुए बच्‍चे-कलेक्‍टर कलेक्‍टर बने दिव्‍यांग बच्‍चे


अशोकनगर कलेक्‍टर ने किया नवाचार


नई उमंग और उत्‍साह के साथ नई ऊंचाईयों को छुएं और अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करें। यह बात कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने गुरूवार को कलेक्‍टर कक्ष में कलेक्‍ट्रेट भवन का भ्रमण करने आये दिव्‍यांग छात्रावास के बच्‍चों से कही। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,जिला समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र श्री नीरज शुक्‍ला उपस्थित थे।


कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि दिव्‍यांग बच्‍चों ने किसी भी प्रतिभा की कमी नही होती है। वे अपने पूर्ण आत्‍मविश्‍वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। उन्‍होंने बच्‍चों को आशीष देते हुए दुलार किया। साथ ही दिव्‍यांग बच्‍चों ऋषिका,करीना अहिरवार,अंकेश लोधी एवं अन्‍य बच्‍चों को कलेक्‍टर की कुर्सी पर बैठाया और उनकी की जिज्ञासाओं का जाना। बच्‍चों ने कलेक्‍टर के फोन से अधिकारियों से बात की। कलेक्‍टर की कुर्सी पर बैठकर दिव्‍यांग बच्‍चे काफी खुश हुए। कलेक्‍टर ने बच्‍चों के चेहरे की मुस्‍कुराहट देखते हुए बच्‍चों से पूछा तो बच्‍चों ने कहा बडे होकर कलेक्‍टर बनना चाहते है। उन्‍होंने जिला मुख्‍यालय पर दिव्‍यांग चिकित्‍सालय तथा स्‍कूल खोले जाने के संबंध में कलेक्‍टर को बताया। कलेक्‍टर ने दिव्‍यांगों की मांग पर शीघ्र ही तत्‍संबंधी प्रस्‍ताव शासन को भेजे जाने की बात कही।


विधायक एवं कलेक्‍टर ने बच्‍चों को बांटी टॉफियां
अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी एवं कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा कलेक्‍टर कक्ष में दिव्‍यांग बच्‍चों को टॉफियां बांटी। टॉफियां पाकर बच्‍चे प्रसन्चित नजर आए।


कलेक्‍ट्रेट के विभिन्‍न विभागों का किया अवलोकन
कलेक्‍ट्रेट भवन के भ्रमण पर आये 33 बच्‍चों ने अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी के साथ कलेक्‍ट्रेट स्थित कलेक्‍टर कार्यालय,कलेक्‍टर न्‍यायालय,कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष,वीडियों कान्‍फ्रेंस रूम,अपर कलेक्‍टर न्‍यायालय,अपर कलेक्‍टर कक्ष तथा भू अभिलेख के बेव जीआईएस कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी द्वारा दिव्‍यांग बच्‍चों को शासकीय कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया।