452 नागरिकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
ग्वालियर दिनांक 20 फरवरी 2020 - ग्वालियर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय महल गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल संस्था द्वारा किया गया। शिविर में 452 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य परीक्षण प्राप्त कर निशुल्क उपचार प्राप्त किया।
संस्था के द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, लायंस क्लब ग्वालियर, आई एम ए सामाजिक न्याय विभाग, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के पीएसएम डिपार्टमेंट के सहयोग से शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श निशुल्क जांच एवं दवाइयां प्रदान की गई तथा सामाजिक न्याय विभाग के साथ समन्वय कर वरिष्ठ जनों शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के के दीक्षित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके वर्मा द्वारा की गई इस स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रतिष्ठित डॉ आर एस भदौरिया शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नेहा गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ बीके गोविल एमडी मेडिसिन, डॉ सोनाली अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राहुल अग्रवाल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ एसएस जादौन मेडिकल ऑफिसर यूपीएससी पंतनगर के द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर को संपन्न कराने श्री सुनील कुमार दुबे प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय महलगांव, यूपीएससी पंतनगर से श्री निशांत साहू फार्मासिस्ट कुसुम खान स्टाफ नर्स, सुमन दादोरिया एलडीसी एमआईएस प्रियंका तिवारी, मंजू गुड़िया सपोर्ट स्टाफ एवं विपिन श्रीवास्तव लैब टेक्नीशियन का विशेष ही सहयोग रहा।
सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंग संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ यादवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हमारी संस्था ग्वालियर शहर में वरिष्ठ जन के स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवन स्तर बनाने के लिए कार्य करेगी इस कार्य में मेडिकल कॉलेज के पीएसएम डिपार्टमेंट भी क्षेत्र में सहयोग करेगा। शिविर के सफल संचालन में महलगांव क्षेत्र से श्री साहिब सिंह कंसाना, श्री सत्यभान सिंह चैहान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, श्री राजीव शर्मा, श्री मोहम्मद रियाज खान, श्री रणबीर सिंह परिहार , श्री मुकेश सिंह तोमर, श्री राजीव सिंह कंसाना पूर्व पार्षद, श्रीकांत जोशी, श्री हैवरन सिंह कंसाना, श्री सतीश परिहार, श्री अनिल सिसोदिया, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री धर्मेंद्र शर्मा एवं श्री सुरेश सविता ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल संस्था द्वारा किया गया