आज वार्ड 28 के अंतर्गत आदित्यपुरम में 25 लाख की लागत से बनने जा रही सी.सी रोड का विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक गोयल द्वारा भूमिपूजन किया गया ।
सी.सी. रोड भूमिपूजन कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक मुन्नालाल गोयल ने कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के रहवासियों कों संबोधित करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से आदित्यपुरम के क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी । यहां अभी तक सड़क निर्माण हुआ ही नहीं था । लोगों को आवागमन में बहुत असुविधा हो रही थी । बारिश का पानी भर जाने के बाद अगले एक माह तक तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही थी । अब इस सी.सी रोड के बन जाने के बाद क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी । उन्होंने कहा कि मेरा रिश्ता क्षेत्र की जनता से केवल वोटों का ही नहीं बल्कि क्षेत्र की प्रगति एवं विकास का रिश्ता है । इस कार्य में जनअपेक्षा के अनुरूप काम करना मेरा मकसद है ।
सी.सी रोड भूमिपूजन कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री दिनेश शर्मा, बबलू तोमर, इस्लाम खां, हरिसिंह यादव, जोगेन्द्र यादव, गौरव तिवारी, वेदप्रकाश शुक्ला, गिर्राज शर्मा, श्रीमती मंजू झा, दौलत खां, कमल पाल सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे ।