संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मानसिक आरोग्यशाला का किया अवलोकन 


संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा एवं कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक के पश्चात मानसिक आरोग्यशाला का अवलोकन किया। उन्होंने आरोग्यशाला में भर्ती मरीजो से चर्चा भी की। इसके साथ ही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि आरोग्यशाला में जीर्णोद्धार के पश्चात जो नए कक्ष तैयार किए गए हैं उनका बेहतर उपयोग किया जाए। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि आरोग्यशाला में जो सामग्रियां तैयार की जा रही हैं उसका शासकीय कार्यालयों में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इस पर भी विचार किया जाए और उस पर अमल किया जाए, ताकि आरोग्यशाला को आर्थिक सहयोग हो सके। उन्होंने संचालक डॉ. ज्योति बिंदल से यह भी कहा ‍कि मानसिक आरोग्यशाला में उपलब्ध स्थल का और बेहतर उपयोग किया जाए, जिससे आरोग्यशाला की व्यवस्थाओं में सुधार होने के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी संस्था को मिल सके।