राजीव आवास योजना के तहत 200 हितग्राहियों को लाॅटरी पद्वति से आवास आवंटित


ग्वालियर दिनांक 20 फरवरी 2020 - राजीव आवास योजना के अंतर्गत मलिन बस्ती के पात्र हितग्राहियों को लाॅटरी पद्वति से लगभग 200 हितग्राहियों को आवास आंवटित साथ ही  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन दुकानों का भी आरक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री प्रदीप चतुर्वेदी, सहायक सिटी प्लानर एवं सम्पदा अधिकारी श्री प्रदीप जादौन, श्री सुरेश अहिरवार, श्री अरविंद चतुर्वेदी, श्री पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
    नोडल अधिकारी आवास योजना ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा गरीब एवं मलिन बस्ती में निवासरत नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राजीव आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण किया गया है। उक्त आवासों के आवंटन के लिए पूर्व में हितग्राहियों से आवेदन कराए गए थे। जिसमें शर्माफार्म क्रमांक 01,02 एवं महलगांव पहाडी पर निर्मित राजीव आवास योजना के अंतर्गत आवासों को आवंटन आज लाॅटरी पद्धति से हितग्राहियों के समक्ष किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजनातंर्गत निर्माणाधीन दुकानों का नियमानुसार आरक्षण किया गया।