आयुष्मान भारत “निरामयन” स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय मुरार में 17 फरवरी को आयोजित किया गया है। शिविर में जन्मजात विकृति, हृदय रोग, कैंसर, हाईरिस्क गर्भवती माताओं, मधुमेह, ब्लड कैंसर आदि की जांच एवं उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि शिविर में जांच के उपरांत चिन्हित गंभीर बीमारियों के हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत शासकीय एवं चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों डबरा, भितरवार, हस्तिनापुर, बरई में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित किए गए शिविरों में आए मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है। मुरार में आयोजित शिविर में उन मरीजों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि उनका शासकीय एवं चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा सके।
इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जायेंगे। यह शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर लाभ उठायें इसकी अपील भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है। शिविर में नि:शुल्क जांच एवं उपचार कराया जायेगा।