प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया काशी-महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन

इंदौर/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लखनऊ और इलाहाबाद के रास्ते इंदौर के लिए काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। एसी बोगियों वाली यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। यह देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन है, जिसका संचालन तेजस की तरह आईआरसीटीसी के पास रहेगा। ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योग आदित्यनाथ सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।