पशुपालन मंत्री श्री यादव तीन दिवसीय प्रवास पर कल ग्वालियर आयेंगे 

 


प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर एवं श्योपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 


पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा 20 फरवरी को प्रात: ग्वालियर आयेंगे। भितरवार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री लाखन सिंह 21 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से ग्राम महुआखेड़ा जायेंगे और आईकेव्हीवाई स्कीम के तहत कैटल शेड के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 11.30 बजे ग्राम सहसारी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात ग्राम बड़ागाँव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर श्योपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4 बजे ग्राम परतवाड़ा तहसील कराहल में नवीन गौशाला का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम कून्हो गेस्ट हाउस में करेंगे। 


पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह 22 फरवरी को प्रात: 11 बजे कून्हों से रवाना होकर श्योपुर पहुँचेंगे। श्योपुर में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4 बजे श्योपुर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। शिवपुरी से रात्रि में इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।