प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति इमरती देवी द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा गत दिवस देर रात स्थानीय सर्किट हाउस में की गयी। इस अवसर पर उन्होंने ऋण माफी योजनांतर्गत अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा जन-अपेक्षाओं और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने से पात्र हितग्राही वंचित नही रहें। उन्होंने वनाधिकार पट्टों की अद्यतन स्थिति जानी। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमति इमरती देवी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु आने वाली है। पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधारहित रहे, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ सहित वन संरक्षक वन विभाग गुना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण जिला गुना, जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लो. नि. वि. गुना, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन गुना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गुना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुना, संभागीय परियोजना यंत्री पी आई यू 1 गुना, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई गुना, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई-2 गुना, सहायक महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी गुना, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई गुना, उपसंचालक कृषि गुना, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम गुना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका गुना मौजूद रहे