भोपाल। बिलखिरिया इलाके में रायसेन जिले की एक महिला लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला अपने एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने गई थी। लूटने के लिए उसके सिर पर भारी चीज के वार किए गए थे। हत्या के बाद शव को 50 मीटर तक घसीटा गया। इसके बाद आरोपित उसके हाथ-पैर से जेवर काटकर ले गए। मृतका के परिजनों ने गांव के एक परिवार पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बिलखिरिया टीआई राकेश वर्मा के अनुसार ग्राम फूलसरी रब्दाटोला जिला रायसेन की रहने वाली रत्नी बाई गृहणी थी। आदमपुर के पास ग्राम हरिपुरा बिलखिरिया में उसकी बेटी की शादी हुई है। वह एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के हरिपुरा गांव में 23 फरवरी को आई थी। 24 फरवरी को यहां भोज हुआ था। इसके बाद वह हरिपुरा गांव के पास थोड़ी दूरी पर बेटी के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां पहुंची नहीं । मंगलवार सुबह सात बजे आदमपुर मुख्य सड़क किनारे खेत में खून में लथपथ उसकी लाश मिली।
महिला के बेटे देवी सिंह का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित पैर का चांदी का कड़ा, करधनी, हसुली मिलाकर करीब एक लाख रुपये के जेवरात लूटकर ले गए हैं। मां के पास 20 हजार रुपए थे, जो वह बेटी को देना चाहती थी। वह भी आरोपित ले गए।