जमीन-मकान विवाद में फंसी आपकी कमाई, ऑन द स्पॉट मुक्त कराएगा प्रशासन

ग्वालियर। जमीन और मकान के चक्कर में जीवनभर की गाढ़ी कमाई फंसाकर बैठे परेशान लोगों के लिए राहतभरी खबर है। फ्लैट, डयूप्लेक्स में धोखाधड़ी, बिल्डर की ठगी, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन में लंबा इंतजार, ऐसे राजस्व संबंधी पेंडिंग केसों को मेगा कैंप में हल किया जाएगा। बुजुर्ग कचहरी के पैटर्न पर कलेक्टर ने यह पहल की है। मकसद राजस्व के मामलों में आम आदमी सरकारी दफ्तरों से लेकर दलालों के चंगुल में फंसकर परेशान न हो। इस मेगा कैंप को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसमें राजस्व विभाग के जिलेभर के अधिकारियों के साथ पुलिस, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, साडा सहित सभी प्रमुख एजेंसियां एक छत के नीचे होंगी।