गायकी के सबसे मशहूर टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल-11 का ग्रेंड फिनाले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश सराकर सहयोग करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के पर्यटन विभाग और निजी चैनल के बीच अनुबंध होने वाला है। आईफा के बाद ये दूसरा बड़ा आयोजन है जो मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। यह पहली बार होगा जब टीवी के किसी रियलटी शो का फाइनल प्रदेश में होगा। इस शो का साीधा प्रसारण किया जाएगा।हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ होंगे जज
मध्यप्रदेश की प्रोफाइल बढ़ाने आईफा के बाद इंडियन आइडल का मेगा शो करने की तैयारी
—
गायन पर आधारित रियलिटी शो इंडियन आइडल का 11 वां सीज है। इससे पहले दस साल से दस सीजन सफलता की उंचाइयों पर पहुंच चुके हैं।
युवाओं में बढ़ेगा संगीत का रुझान
पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना है कि आईफा अवार्ड जैसे बड़े आयोजन से प्रदेश में निवेश आएगा। वहीं देश—विदेश में इंदौर के साथ मध्यप्रदेश की अलग पहचान स्थापित होगी। उनका कहना है कि इंडियन आइडल जैसे आयोजन से प्रदेश के युवाओं में संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। वे इस दिशा में रोजगार की संभावनाए तलाश सकते हैं।
राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म इंस्टीटयूट भी बनाने जा रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों को सही मंच और अवसर मिल सके। फिल्म इंडस्ट्री रोजगार को बड़ा माध्यम है। इसके यहां खुलने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
आयोजन का कंफर्मेशन मिल गया
-पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि इंडियन आइडल का ग्रेंड फिनाले 20 फरवरी को आयोजन की कंफर्मेशन मिल गई है।