मध्यप्रदेश में कोंग्रेस पार्टी की सरकार है और मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जो कि प्रदेश के मुखिया है पर वह यह भूल रहे है कि सरकार बनाने बाले चम्बल संभाग के महाराज सिंधिया मध्यप्रदेश में सरकार बनाने बाले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अगर नजर अंदाज करते नजर आ रहे है अभी कुछ समय पहले सिंधिया चम्बल अंचल के दौरे पर थे वही उनके पास तमाम लोगो ने सिंधिया जी से पूछा कि आपने जो वादे किए वह वादे पूरे होंगे कि नही तभी सिंधिया जी ने कहा कि जो वादे हमने किये है वो पूरे होंगे अगर जनता के वादे पूरे नही हुए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद आपके साथ सड़क पर उतरेगा यह बात बिल्कुल सत्य है अगर सिंधिया जी को मध्यप्रदेश में अगर कोई वड़ा पद नही मिलता तो मध्यप्रदेश में कोंग्रेस की सरकार डुब जाएगी इसलिए जनता का कहना है कि सिंधिया जी को कोई बड़ा पद नही मिलता तो सिंधिया जी तो बाद में आएंगे उनके पहले जनता उनके लिए कहि से कही तक खड़ी हुई है इसलिए जनता का कहना है कि अगर मध्यप्रदेश में सरकार बचानी है तो सिंधिया जी लेकर चले यह आवाज जनता की आवाज है नही मानते तो मत मानो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने बाले सिंधिया जी है सिर्फ जिस गड में बीजेपी का साम्राज्य है वही से सिंधिया जी ने सब को परास्त कर सरकार बना दी अब उन्ही को कोई पूछ नही रहा पर कमलनाथ जी बहुत बड़ा धोखा खा जाएंगे आप अगर सिंधिया जी को कोई बड़ा पद नही मिलता तो आपके नाम के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री लिखेगा इसलिए सिंधिया जी को समजे चम्बल अंचल के महाराज है इनको नही समजेंगे आप तो सरकार गिरना तह है
ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोई बड़ा पद नही मिला तो गिर जाएगी मध्यप्रदेश की सरकार