दिल्ली हिंसा को देखते हुए मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी

भोपाल. दिल्ली हिंसा को देखते हुए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के चार महानगरों समेत हर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी करते हुए मुस्तैद रहने को कहा है। इसके साथ ही इन दिनों अवकाश पर भी जाने पर रोक लगाई गई है। जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वालों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए। इसके साथ-साथ उन लोगों पर भी नजर रखी जाए जो प्रदेश के अमन और शांति को बिगा