Corona Virus: मकरंद व फूल वाले पौधों के रस से कोराना वायरस से मिल सकती है राहत, चीनी वैज्ञानिकों के दावे से दुकानों में उमड़ी भीड़

Corona Virus: मकरंद व फूल वाले पौधों के रस से कोराना वायरस से मिल सकती है राहत, चीनी वैज्ञानिकों के दावे से दुकानों में उमड़ी भीड़


चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मकरंद (फूलों का रस) और फूल वाले पौधों से बने तरल पदार्थ से कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल सकती है। जिसके दावे के बाद इस परम्परागत दवा को खरीदने के लिए दवाई के दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालंकि इस दावे के तुरंत बाद ही इस हर्बल दवा को लेकर संदेह भी पैदा होने लगे।


 


देश में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने के साथ लोग दवा की दुकानों पर ''शौनघुआंगलियान" के लिए कतारबद्ध हो गए। सरकारी मीडिया 'शिन्हुआ ने शुक्रवार को खबर दी कि प्रतिष्ठित चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस ने पाया कि इस तरल से विषाणु को रोका जा सकता है।