जिला ग्वालियर में माननीय मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों तथा गणमान्य व्यक्तियों के भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारियों के की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सत्कार एवं सहायक सत्कार अधिकारी क्रमांक 1 एवं 2 नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन जिला सत्कार अधिकारी श्री अनिल वनवारिया के मो. नं. 9425112874, सहायक सत्कार अधिकारी श्री नरेश कुमार गुप्ता के मोबाइल नम्बर 7747005270 अथवा श्री रंजीत भाले सत्कार शाखा लिपिक के मो. नं. 9425109232 से संपर्क स्थापित कर अपने विभाग से संबंधित आने वाले माननीय मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों के आगमन स्थल, विश्राम स्थल तथा प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनके बुलाये जाने पर विभागीय जानकारी सहित उपस्थित हो सकेंगे।