आपकी सरकार आपके द्वार शिविर 28 एवं 29 फरवरी को

 


शासन के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में प्रत्येक माह ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 28 फरवरी को जनपद पंचायत मुंगावली के ग्राम पंचायत मदऊखेड़ी में तथा 29 फरवरी को जनपद पंचायत अशोकनगर की ग्राम पंचायत कजराई में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया है। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में तथा कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। शिविर में समस्त जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।