#आपकी_सरकार_आपके_द्वार कार्यक्रम विधायक श्री रणवीर जाटव के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया अध्यक्षता, कलेक्टर श्री छोटे सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर की उपस्थिति में जनपद पंचायत गोहद के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी परिसर गोहद में शुभारंभ किया गया। इसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया
आपकी_सरकार_आपके_द्वार कार्यक्रम विधायक श्री रणवीर जाटव ने किया