कृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में नेहरू युवा केन्द्र अशोकगनर द्वारा 14 से 16 फरवरी 2020 तक 40 युवाओं के लिए युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बी.एस. गुप्ता ने सामुदायिक विकास तथा युवाओं के व्यक्तित्व विकास के संबंध में जानकारी दी एवं प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण कराया । जिला युवा समन्वयक श्री हेमन्त सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियां एवं इतिहास तथा विकास पर प्रकाष डाला । डां. व्ही. के. जैन ने जल प्रबंधन की जानकारी दी । कार्यक्रम के समन्वयक श्री जीतू अहिरवार एवं अन्य विशेष प्रशिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
नेहरू युवा केन्द्र का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न