प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में 313 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इन केन्द्रों की सफलता को देखते हुए द्वितीय चरण में प्रदेश में 800 आंगनबाड़ी केन्द्र बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में संचालित किए जायेंगे।
मंत्री श्रीमती इमरती देवी शुक्रवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के तहत कृषि उपज मंडी समिति पिछोर के प्रांगण में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित संयुक्त शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर ने की। पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, वन मण्डलाधिकारी श्री अभिनव पल्लव, एसडीएम डबरा विशेष रूप से उपस्थित थे।
313 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा